Teachers

Mr. Sourabh Chaturvedi

Founder Director & Chief Mentor

Sourabh Chaturvedi Sir is the founder and senior most teacher of the "Delhi IAS Academy". He is a popular name in the education world especially in Chhattisgarh. Originally coming from Chhindwara (Madhya Pradesh) he is now a permanent resident of Chhattisgarh-Bilaspur. After taking bachelor's and master's degree in computer, he worked for some time in a software company in Delhi but having interest in human relations more than machines he decided to prepare for civil services. He got mixed success in UPSC civil services exam as he qualified for interview twice and wrote mains in all four attempts. Then he worked in the field of journalism with few big media channels in Delhi for some time but after getting disillusioned decided to join the field of academics. In the meantime, he also continued the studies of LLB then LLM to diverse his knowledge and to develop all-rounder teaching skills.

With the continuous efforts of Sourabh sir and his dedicated team today "Delhi IAS Academy" is known as one of the best civil services training institutes of Central India. Institute is known for giving more than 50% selections in CGPSC every year. Apart from this, Sourabh sir is one of the senior most teachers of India's prestigious civil service institute "Drishti: The Vision". Sourabh sir's association with "Drishti" dates back to the year 2011 when he made a special mark among the selected students with his interview classes. His most important quality is his all-rounder ability to teach most of the subjects related to Civil Services. Which is why when complex and multidisciplinary sections like Governance and Internal Security were added under the changed curriculum or when syllabus of CGPSC got diversified, he came from the both platform to do justice with all these complex subjects. Another unique quality of Sourabh Sir is his equal and effective command in Hindi and English both languages, he also teaches in English medium from different platforms of "Drishti : the vision" & "Delhi IAS Academy".

Sourabh sir is particularly well known among the students for his charming personality, eloquence, effective study style. While teaching breaking down complex topics into different parts, he conveys his point of view to the students through examples, diagrams, flowcharts and synopsis makes him different from others. In "Delhi IAS Academy" Sourabh Sir teaches about 70 percent of the syllabus of Mains and various parts of General Studies in Prelims. The urge to be constantly connected with the students keeps him in the classes continuously. Apart from this he is also a popular face for the online courses of "Drishti : the vision" and "Delhi IAS Academy". I hope that when you join his classes, you will be able to realize all these qualities of him and beyond selection and rejection he will definitely make better person out of you.

सौरभ चतुर्वेदी सर "दिल्ली आई.ए.एस. अकादमी" के संस्थापक एवं वरिष्ठतम शिक्षक हैं। छत्तीसगढ़ सहित सम्पूर्ण भारत के शिक्षा जगत का एक लोकप्रिय नाम है। मूल रूप से मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा शहर से आने वाले और वर्तमान में छत्तीसगढ़-बिलासपुर के स्थाई निवासी सौरभ सर ने कंप्यूटर में स्नातक और परास्नातक की डिग्री लेने के बाद कुछ समय दिल्ली की सॉफ्टवेयर कंपनी में कार्य किया फिर मशीनों से अधिक मानवीय संबंधों में रुचि होने के कारण सिविल सेवा की तैयारी का निर्णय लिया, UPSC के चारों प्रयासों में मेंस और दो बार साक्षात्कार देने के बाद उन्होंने कुछ समय देश के बड़े मीडिया चैनल के लिए पत्रकारिता की लेकिन मोहभंग होने पर पठन पाठन के क्षेत्र से जुड़ने का निर्णय लिया। इसी बीच उन्होंने LLB फिर LLM की पढ़ाई भी जारी रखी ताकि विधि और संविधान की समझ और गहरी बने। डिग्रियों से परे अपनी आलराउंडर अध्यापन शैली को विकसित करते हुए आज सौरभ सर एक प्रख्यात शिक्षाविद् के रूप में सम्पूर्ण भारत में अपनी पहचान रखते हैं।

सौरभ सर और उनकी समर्पित टीम के निरंतर प्रयासों से आज "दिल्ली आई.ए.एस. अकादमी" मध्य भारत के श्रेष्ठ संस्थानों में शुमार है जिसकी पहचान सर्वाधिक चयन देने वाले संस्थान की है। एकेडमी द्वारा CGPSC में निरंतर 50% से अधिक चयन दिये गये हैं। इसके अलावा सौरभ सर भारत के प्रतिष्ठित सिविल सेवा संस्थान "दृष्टि: द विजन" के वरिष्ठतम शिक्षकों में से एक हैं। "दृष्टि" से सौरभ सर का जुड़ाव वर्ष 2011 से है जब उन्होंने UPSC साक्षात्कार की कक्षाओं से चयनित विद्यार्थियों के बीच विशेष पहचान बनाई। उनकी सबसे बड़ी खासियत है सिविल सेवा सामान्य अध्ययन से जुड़े अधिकांश विषयों को समान रूप से पढ़ाने की योग्यता, यही कारण है कि जब बदले पाठ्यक्रम के अंतर्गत गवर्नेंस और आंतरिक सुरक्षा जैसे जटिल और बहुविषयी खंडों को जोड़ा गया तो "दृष्टि" के मंच से उन्होंने इन विषयों के साथ न्याय किया। हिंदी और अंग्रजी में समान और प्रभावी पकड़ के चलते वे दृष्टि के विभिन्न मंचों से अंग्रेजी माध्यम में भी अध्यापन करते है।

सौरभ सर विद्यार्थियों के बीच अपने आकर्षक व्यक्तित्व, वाकपटुता, प्रभावी अध्ययन शैली के लिए विशेष रूप से विख्यात हैं। "दिल्ली आई.ए.एस. अकादमी" में सौरभ सर द्वारा प्रारंभिक परीक्षा के अंतर्गत सामान्य अध्ययन और मुख्य परीक्षा के अंतर्गत लगभग 70 प्रतिशत पाठ्यक्रम का अध्यापन स्वयं किया जाता है। विद्यार्थियों से निरंतर जुड़े रहने की ललक उन्हें निरंतर कक्षाओं में बनाए रखती है। इसके अलावा "दृष्टि आईएएस" एवं "दिल्ली आई.ए.एस. अकादमी" के ऑनलाइन कोर्स के लिए भी एक चर्चित चेहरा है। "दिल्ली आई.ए.एस. अकादमी" को अंग्रेजी माध्यम में एकमात्र विकल्प के रूप में स्थापित करने में सर की भाषा की समझ का विशेष योगदान रहा है। जटिल से जटिल विषयों को विभिन्न भागों में तोड़कर आरेख, फ्लोचार्ट और सिनोप्सिस के माध्यम से अपनी बात विद्यार्थियों तक पहुंचाते है। आशा है जब आप उनकी कक्षाओं से जुड़ेंगे तो उनकी इन खूबियों को साकार रूप ग्रहण कर पाएंगे।